chemistry-12th chapter-7 p-ब्लॉक तत्वों

 

chemistry-12th chapter-7 p-ब्लॉक तत्वों

Download App   Click

p-ब्लॉक तत्वों

बोरॉन विकर्ण संबंध दर्शाता है
(a)Al से
(b)C से
(c)Si से
(d)Sn से
Ans-(c)

श्रृंखलन गुण सबसे ज्यादा होता है
(a)फास्फोरस में
(b)कार्बन में
(c)सल्फर में
(d) जिंक में
Ans-(b)

इलेक्ट्रॉन स्नेही अभिकर्मक हैं
(a)BF3
(b)NH3
(c)H2O
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)

समुंद्री जल में पाए जाने वाला तत्व है
(a)मैग्नीशियम
(b)सोडियम
(c)आयोडीन
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)

H3PO3 है एक
(a)एक भास्मिक अम्ल
(b) द्विभास्मिक
(c)त्रिभास्मिक
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(b)

निम्नलिखित में कौन सा सबसे शक्तिशाली ऑक्सीकारक पदार्थ है
(a)F2
(b)Cl2
(c)I2
(d)Br2
Ans-(a)

चक्रीय मेटाफ़ॉस्फ़ोरिक अम्ल में p-o-p बंध की संख्या है
(a)दो
(b)शून्य
(c)तीन
(d) चार
Ans-(d)

निम्नलिखित में कौन हाइड्रोजन बंधन नहीं बनाता है
(a)NH3
(b)H2O
(c)HCl
(d)HF
Ans-(a)

ऑक्सीजन और ओजोन हैं
(a)समभारिक
(b)समावयवी
(c) अपररूप
(d)समस्थानिक
Ans-(c)

निम्नलिखित में कौन सा धातु साधारण ताप पर द्रव होता है
(a) जिंक
(b) पारा
(c)ब्रोमिन
(d)जल
Ans-(b)

निम्नलिखित में सबसे कम भास्मिक है
(a)NCl3
(b)NBr3
(c)NI3
(d)NF3
Ans-(c)

H2SO4 हैं
(a)अम्ल
(b)भस्म
(c)क्षार
(d)लवण
Ans-(a)

सल्फाइड अयस्क का समाहरण किया जाता है
(a)फेन उत्प्लवन विधि द्वारा
(b) विद्युत विच्छेदन
(c)भर्जन
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)

बल्बों में भरने हेतु उत्कृष्ट गैस है
(a)He
(b)Ne
(c)Ar
(d)Kr
Ans-(c)

Rn की खोज की थी
(a)रैले ने
(b) रैम्से ने
(c) फिशर ने
(d)डॉर्न ने
Ans-(a)

Rn को रेडॉन नाम दिया था
(a) रैले तथा रैम्से ने
(b) हिलब्रांड ने
(c)लोकयोर ने
(d)डॉर्न ने
Ans-(a)

गोताखोर O2के साथ मिला कर ले जाते हैं
(a)N2
(b)He
(c)Ar
(d)Rn
Ans-(b)

सर्वाधिक विसरण क्षमता पाई जाती हैं मैं
(a)He
(b)Ne
(c)Ar
(d)Kr
Ans-(a)

क्लोरीन का प्रबल ऑक्सी अम्ल है
(a)HClO
(b)HClO2
(c)HClO3
(d)HClO4
Ans-()

आदर्श गैसों की जानकारी दी थी
(A)शीले
(b)पाउलिंग
(c)प्रीस्टले ने
(d)हेनरी कैंवेडिस ने
Ans-(d)

रेडियम के विखंडन से रेडॉन गैस प्राप्त की थी
(a) कैंवेडिस ने
(b)रैले एवं रैम्से ने
(c)डॉर्न ने
(d)हिलबैंड ने
Ans-(c)

हीलियम का मुख्य स्रोत क्या है
(a)पृथ्वी
(b)कोयला की खाने
(c)सूर्य
(d) रेडियम
Ans-(c)

निम्न में से कौन सा उत्पाद अज्ञात हैं
(a)XeF2
(b)XeO2F2
(c)XeF4,XeF6
(d)XeCl2
Ans-(d)

उत्कृष्ट गैसों के यौगिक बनाए गए थे
(a)1944 मैं
(b)1948 मैं
(c)1962 मैं
(d)1990 मैं
Ans-(c)

आदर्श गैसों का विलगन किया जाता है
(a) रैले की विधि द्वारा
(b)रैम्से की विधि द्वारा
(c)फिशरकी की विधि द्वारा
(d)इनमें से सभी
Ans-(d)

द्रव अमोनिया तथा लिकवर अमोनिया हैं
(a)सामान
(b)असमान
(c)अपररूप
(d) समस्थानिक
Ans-(b)

प्रबलतम ऑक्सीकारक है
(a)F2
(b)Cl2
(c)I2
(d)Br2
Ans-(a)

त्रिक्षारकीय अम्ल है
(a)H3PO4
(b)H3PO4
(c)H3PO2
(d)HPO3
Ans-(a)

निम्न में सर्वाधिक आयनन विभव किसका है
(a)Al
(b)Si
(c)P
(d)Mg
Ans-(c)

Al2O3 एक ऑक्साइड है
(a) उभयधर्मी
(b)अम्लीय
(c)क्षारकीय
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)

एटेफ्लॉन बहुलक के निर्माण में प्रयुक्त हैलोजन है
(a) फ्लोरिंग
(b)क्लोरीन
(c) आयोडीन
(d)ब्रोमीन
Ans-(a)

गंधक का फ्लोरिंन की अधिकता में बनने वाला उत्पाद है
(a)S1F2
(b)SF4
(c)SF6
(d)(SF)2
Ans-(c)

साल्ट केक भट्टी द्वारा निम्न में से कौन सा अम्ल बनाया जाता है
(a)HF
(b)HCl
(c)HBr
(d)HI
Ans-(b)

क्लोरीन योगिक तत्व नहीं है यह सिद्ध किया था
(a)शीले ने
(b)प्रीस्टले ने
(c)लेवोशिये ने
(d)डेवी ने
Ans-(d)

निम्न में से किस तत्व में अधिकतम इलेक्ट्रॉन बंधुता पाई जाती है
(a)फ़्लोरिन
(b) क्लोरीन
(c) नाइट्रोजन
(d) सल्फर
Ans-(b)

सूती वस्त्रों के विरंजन हेतु प्रयुक्त अभिकर्मक है
(a)F2 नवजात
(b)नवजात Cl2
(c)नवजात Br2
(d)नवजात I2
Ans-(b)

किस अयस्क से Al धातु व्यापारिक मात्रा में निकाली जाती हैं
(a)मैग्नेटाइट
(b)हेमाटाइट
(c)कैल्साइट
(d)बॉक्साइट
Ans-(d)

क्रायोलाइट में है
(a)फ़्लोरिन
(b) क्लोरीन
(c)आयोडीन
(d)ब्रोमीन
Ans-(a)

धनात्मक ऑक्सीकरण अवस्था निम्न में से कौन सी हैलोजन अधिकतम दर्शाती जाती है
(a) फ़्लोरिन
(b) क्लोरीन
(c)आयोडीन
(d)ब्रोमीन
Ans-(d)

XeF2 के अणु की आकृति होती है
(a)समतल
(b)त्रिकोणीय
(c) वर्ग समतल
(d)रेखिए पिरामिड
Ans-(c)

निम्न में से कौन सा घटक जल को ऑक्सीजन में ऑक्सीकृत कर देता है
(a)F2
(b)Cl2
(c)Br2
(d)I2
Ans-(a)

XeOF4 की आकृति होती है
(a)टेट्राहेड्रल
(b)वर्ग पिरामिडल
(c)कोणीय
(d)T-शेप की
Ans-(b)

XeF6 जल से जलांशित होकर देता है
F2
(b)Xe
(c)XeO3
(d)Fe2O
Ans-(c)

XeF4,KI से अभिक्रिया कर मुक्त करता है
(a)I2
(b)F2
(c)K
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)

हीलियम चारकोल में अवशोषित रहता है
(a)-18℃ पर
(b)-180℃ पर
(c)-1800℃ पर
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(b)

XeF6 हाइड्रोजन को ऑक्सीकृत कर देता है
(a)Xe
(b)F2
(c)XeF4
(d)XeF2
Ans-(a)

ऑर्गन के लिए Cp/Cv का मान होता है
(a)1.42
(b)2.5
(c)22.4
(d)1.66
Ans-(b)

ऑर्गन आवर्त सरणी के किस समूह का सदस्य है
(a)प्रथम
(b)द्वितीय
(c)तृतीय
(d)इनमे से कोई नहीं
Ans-(d)

निम्न यौगिक बनाने वाली उत्कृष्ट गैस का उदाहरण है
(a)He
(b)Ne
(c)Ar
(d)Kr
Ans-(d)

HF,HCl,HBr तथा HI में प्रबलतम अम्ल होता है
(a)HF
(b)HCl
(c)HBr
(d)HI
Ans-(d)

निम्नलिखित में सबसे प्रबल अम्ल है
(a)BF3
(b)BCl3
(c)BBr3
(d)BI3
Ans-(d)

SF6 मैं सल्फर का ऑक्सीकरण अवस्था है
(a)+6
(b)-6
(c)+4
(d)-4
Ans-(a)

PCl5 का ज्यामितीय आकार है
(a)ट्राइगोनल बाइपिरमिडल
(b)अष्टफलकीय
(c)चतुष्फलकीय
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans-(a)

निम्नलिखित में कौन p-block तत्व नहीं है
(a)Sn
(b)Al
(c)Mg
(d)Pb
Ans-(c)

C2 अणु में σ और π बन्धन की संख्या है
(a)1σ और 1π
(b)1σ और 2π
(c)2π
(d)1σ और 3π
Ans-(a)

सिर्फ किस अणु का द्विधुव आघूर्ण शून्य है
(a)NF3
(b)BF3
(c)ClO2
(d)CH2Cl2
Ans-(b)

सिलिका और हाइड्रोजन फ्लोराइड के प्रतिक्रिया से प्राप्त प्रतिफल है
(a)SiF4
(b)H2SiF6
(c)H2SiF4
(d)H2SiF3
Ans-(c)

बिस्मथ की सबसे स्थाई ऑक्सीकरण अवस्था है
(a)+3
(b)+5
(c)+3,+5
(d)कोई नहीं
Ans-(a)

निम्नलिखित में कौन खण्ड का तत्व नहीं है
(a)Sn
(b)P
(c)S
(d)Ba
Ans-(d)

Comments